मनरेगा मजदूरों की मांग, सवा सौ दिन मिले काम
जिला परिषद कार्यालय पर किया प्रदर्शनहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सवा सौ दिन काम देने व 255 रुपए मजदूरी के भुगतान सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मजदूरों ने जिला परिषद कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान हुई सभा में माकपा जिला सचिव रघुवीर वर्मा ने कहा कि मनरेगा मजदूर व मेट अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यही कारण है कि मनरेगा की तय 255 रुपए की जगह 180 से 200 रुपए मजदूरी मिल रही है। यानि प्रत्येक वर्ष 5 से 6 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। यही हालात कार्यस्थल का है। सरकार की घोषणा है कि कार्य स्थल पर मजदूर को पानी, छांव, दवाई व बच्चों के लिए पालना आदि की सुविधा उपलब्ध क...









