सिंचाई पानी के नुकसान की भरपाई की मांग
किसानों ने दी अनशन की चेतावनीहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। तकनीकी कारणों से हुए सिंचाई पानी के नुकसान की भरपाई करवाने की मांग को लेकर टिब्बी तहसील के सहारणी गांव के किसानों ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने राजनीतिक दबाव में मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही पर भी रोक लगाने की मांग की। किसान संदीप ने बताया कि वे उनके खेतों में मुख्य इंदिरा गांधी नहर परियोजना से सीधे मोघे लगे हुए हैं। पहले तीन माह नहरबंदी रही। इसके बाद घग्घर नदी में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। उसकी वजह से इंदिरा गांधी नहर में पानी बंद हो गया। इस कारण छह माह में मात्र दो बारी पानी किसानों के खेतों में लगा है। उसमें भी तकनीकी गलती के कारण रेगुलेशन में निर्धारित चार बारी पानी में से चार दिन पानी बिल्कुल कम हो गया। उस पानी की भरपाई की मांग को लेकर वे 23 अगस्त को सिंचाई विभाग के कार्यालय में अधिक...









