जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.40 करोड़ का सोना
पैसेंजर अंडरवियर और लोअर में छिपा कर लाया गोल्ड, तलाशी में पकड़ा गयाजयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर आज डीआरआई अधिकारियों ने एक पैसेंजर से 1 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना बरामद किया। पैसेंजर सोना अंडरवियर और लोअर की वेस्ट में छिपा कर ला रहा था। प्रारम्भिक पूछताछ में पैसेंजर ने गोल्ड होने की जानकारी डीआरआई को नहीं दी। बाद में सर्च के दौरान टीम को गोल्ड मिला। गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। इसका वजन 2 किलो 700 ग्राम निकला।इसके बाद सोने को रिफाइंड किया गया। इसमें शुद्ध सोना 2 किलो 300 ग्राम निकला। इस की बाजार कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही हैं। गोल्ड तस्कर चूरू का रहने वाला है।डीआरआई के अधिकारियों ने बताया- गुरुवार सुबह शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट में गोल्ड तस्कर होने की जानकारी टीम को मिली। टीम ने एक्टिव होकर पैसेंजरों की जांच करना शुरू किया। इस दौरान टीम को एक युवक मिला। जांच के लिए कहा गया तो पैसेंजर ने पह...









