ठगने वाली जयपुर की उल्लू गैंग:देसी उल्लू को दुर्लभ प्रजाति का बता 50 लाख में खरीदने का नाटक करते, सौदा होने से पहले मार देते, पीड़ित रुपए मांगता तो थमा देते नकली नोट
जयपुर
जयपुर पुलिस ने उल्लू गैंग को पकड़ा है। गैंग में शामिल आरोपी पहले तो देसी उल्लू को 5 लाख रुपए में बेचते हैं। गैंग के दूसरे सदस्य, जिसने उल्लू खरीदा है, उससे 50 लाख रुपए में खरीदने का नाटक कर झांसा देते हैं। इसके बाद जैसे ही सौदे की बात आती है तो गैंग के सदस्य ही उस उल्लू को मार देते हैं। इनका कारनामा यहीं नहीं रुकता था। ठगी का शिकार पीड़ित जब रुपए लौटाने का दबाव बनाता तो इस गैंग के लोग ऊपर-नीचे असली नोट रख देते थे और बीच में नकली नोट। मामला सामने आया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि गैंग में करीब 7 लोग हैं, जो अलग-अलग टीम बनाकर ठगी करते थे। हालांकि पुलिस इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई कि उल्लू को कैसे मारा जाता था।
प्रागपुरा तहसील में खेलना गांव निवासी राजेंद्र स्वामी के साथ इसी तरह की वारदात हुई। राजेंद्र स्वामी ने 1 जुलाई को प्रागप...
