Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

IND vs ENG चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन:रूट 10 साल में भारत में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज, इस साल 3 टेस्ट में बना चुके हैं 644 रन

चेन्नई

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 555 रन बना लिए हैं। डॉम बेस 28 रन और जैक लीच 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आज का दिन भी रूट के नाम रहा। वे भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 377 बॉल पर 218 रन की पारी खेली। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी।

रूट इस साल 3 टेस्ट की 5 पारियों में 644 रन बना चुके हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल में उन्होंने 2 टेस्ट में 426 रन बनाए थे। रूट ने श्रीलंका में एक डबले सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की भी बराबरी की। विलियम्सन ने भी पिछली 5 पारियों में 644 रन ही बनाए हैं।

रूट और स्टोक्स के बीच 124 रन की पार्टनरशिप
इंग्लैंड ने आज 3 विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रूट ने सिक्स लगाकर अपनी 5वीं डबल सेंचुरी पूरी की। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने अश्विन की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया।

रूट 218 रन पर आउट, नदीम ने पवेलियन भेजा
शाहबाज नदीम ने स्टोक्स को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट और ऑली पोप ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया। 473 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पोप के आउट होने के बाद रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 477 रन के कुल स्कोर पर नदीम ने उन्हें LBW किया।

इशांत ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए
इसके बाद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की पारी के 170वें ओवर में लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले जोस बटलर और अगली बॉल पर जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए। 8 विकेट गिरने के बाद बेस और लीच ने 10 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन विकेट नहीं गिरने दिया।

रोहित ने बेस का कैच ड्रॉप किया
इंग्लैंड की पारी के 175वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने डॉम बेस का कैच छोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल को बेस ने हवा में खेला। गेंद मिड-विकेट पर खड़े रोहित के पास गई और उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया। उस वक्त बेस 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

अश्विन-नदीम समेत चार गेंदबाजों को 2-2 विकेट
भारत की ओर से नदीम, इशांत,अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। इशांत के टेस्ट में 299 विकेट हो चुके हैं। अगर वह रविवार को 1 विकेट ले लेते हैं, तो 300 विकेट लेने वाले भारत के ओवरऑल छठे गेंदबाज बन जाएंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। उनसे पहले कपिल देव (434) और जहीर खान (311) 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार 500 से ज्यादा रन
भारत ने पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले 2016 में राजकोट में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के 2016 में भारत दौरे का पहला टेस्ट था और ड्रॉ रहा था।

रूट भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन

  • रूट (218 रन) भारत में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश कैप्टन बन गए। पिछला रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था। कुक ने 2012 में कोलकाता टेस्ट में 190 रनों की पारी खेली थी।
  • ओवरऑल इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी ग्राहम गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में खेली थी। तब गूच ने 333 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर रूट की पारी आ गई है।
  • 7 साल बाद किसी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने 302 रन की पारी खेली थी।
  • जो रूट की 20 शतकीय पारियों में से 50% 150+ रनों की रही है। वहीं 25% शतकीय पारियां 200+ रनों की रही है।​​
  • रूट 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। रूट का यह (218 रन) भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर भी है। इससे पहले भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नॉटआउट था।

रूट ने 128 में से अकेले 62.5 ओवर बल्लेबाजी की
रूट डैनियल लॉरेंस के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। लॉरेंस 26वें ओवर में आउट हुए थे। रूट 154वें ओवर में आउट हुए। इस लिहाज से कुल मिलाकर रूट 128 ओवर मैदान पर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 377 गेंदों का सामना किया। यानी 128 ओवर में से रूट ने अकेले 62.5 ओवर बल्लेबाजी की।

रूट ने गावर और स्टीवर्ट को पीछ छोड़ा
रूट इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर डेविड गावर और एलेक स्टीवर्ट को पीछे छोड़ दिया है। रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब 8467 रन हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरन
एलिस्टेयर कुक16112,472
ग्राहम गूच1188900
जो रूट1008467
एलेक स्टीवर्ट1338463
डेविड गावर1178231

लगातार 3 टेस्ट में 150+ रन की पारी
रूट लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2007 में सबसे ज्यादा लगातार 4 टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली थी।

टेस्ट में लगातार 150+ रन की पारी वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजदेशलगातार कितने टेस्ट में 150+ रनसाल
कुमार संगाकाराश्रीलंका42007
वैली हेमंडइंग्लैंड31928-29
डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया31937
जहीर अब्बासपाकिस्तान31982-93
मुदस्सर नजरपाकिस्तान31983
टॉम लाथमन्यूजीलैंड32018-19
जो रूटइंग्लैंड32021

भारत ने तीनों रिव्यू बर्बाद किए
दूसरे दिन भारत ने लगातार दो ओवर में 2 रिव्यू लिए, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। इंग्लैंड की पारी के 108वें ओवर में अश्विन ने स्टोक्स के खिलाफ LBW के लिए रिव्यू लिया। हालांकि, बॉल पैड में लगने से पहले कलाई पर लगी थी। टीवी अंपायर ने इस कॉल को रद्द कर दिया। इसके अगले ही ओवर में नदीम ने फिर से रूट के खिलाफ LBW अपील की।

फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकबार फिर रिव्यू लिया। रिप्ले में ऊंचाई की वजह से टीवी अंपायर ने भी रिव्यू को रद्द कर दिया। इसके बाद 139वें ओवर में भारत ने तीसरा रिव्यू लिया, जिसे टीवी अंपायर ने नकार दिया। भारत के पास अब कोई रिव्यू नहीं बचा, जिसका उन्हें कई मौके पर खामियाजा भी उठाना पड़ा।

लगातार 2 विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
जनवरी, 2013 से लेकर अब तक भारत ने अपने घर में 35 टेस्ट खेले हैं। यह दूसरी बार है जब एक टेस्ट में लगातार दो विकेट के लिए शतकीय साझेदारियां हुईं। रूट-सिबली ने तीसरे और रूट-स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की। इनसे पहले 2019/20 में साउथ अफ्रीका से 2 सेंचुरी पार्टनरशिप हुई थी। साउथ अफ्रीका की टीम से 5वें विकेट के लिए 115 रन और 6वें विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। इंग्लैंड को पहला झटका रॉरी बर्न्स के रूप में लगा। वे 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। सिबली ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की। यह 2013 के बाद भारत के खिलाफ भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए।

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *