Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

IND vs ENG: 100वें टेस्ट मैच में जो रूट ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और अभी तक टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। जो रूट और डॉमिनिक सिब्ले के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम महज 2 विकेट गंवाकर 250 के पार पहुंच चुकी है। जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा और खुद को खास क्लब में शामिल किया। 

पंत ने बुमराह की पहली ही गेंद पर टपकाया कैच, कुछ ऐसे हुए ट्रोल

जो रूट 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले विश्व के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और इंजमाम उल हक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शामिल है। सिर्फ यही नहीं, रूट 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट से पहले कोई भी बल्लेबाज इन तीनों नंबर के टेस्ट मैच में लगातार सेंचुरी नहीं लगा सका है। रूट की पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम टेस्ट के पहले दिन काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। डॉमिनिक सिब्ले भी रूट के अच्छा साथ दे रहे हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं। 

कुलदीप को मौका नहीं दिए जाने पर पूर्व क्रिकेटरों ने उठाये सवाल

भारत की टीम को मैच की शुरुआत से पहले उस समय बड़ा झटका लगा, जब अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए। कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी ईशांत शर्मा पर विश्वास दिखाया और उनको टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मोईन अली को मौका नहीं दिया और जैक क्राउली की जगह पर टीम ने ओली पोप को जगह दी। स्टुअर्ट ब्रॉड अंतिम ग्यारह में जगह बनाने में असफल रहे और जोफ्रा आर्चर के साथ टीम ने जेम्स एंडरसन को मौका दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *