नई दिल्ली. इस 15 अगस्त को भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मानने जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसिया हर संभव कदम उठा रही है। जहां से थोड़ी भी चूक होने की उम्मीद है, उसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस वजह से कुछ ऐसे भी निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर रेलवे की एक जरूरी सेवा को भी बंद रखने का निर्णय रखा गया है। यह सेवा रेल पार्सल से जुड़ी हुई है। रेलवे ने 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक दिल्ली में पड़ने वाले रेलवे के लगभग सभी स्टेशनों पर पार्सल सेवा को सस्पेंड कर दिया है। यानि अगर आपको अपना बाइक, स्कूटर या कोई और सामान रेल पार्सल से दिल्ली भेजना है तो अभी आपको 16 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा।
इन इलाकों में रहेगा प्रतिबंध
रेलवे द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले प्रोग्राम के लिए सुरक्षा इंतजामों के तहत पार्सल सेवा को निलंबित किया गया है। इसके तहत दिल्ली में पड़ने वाले नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराह रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा 12, 13, 14 और 15 अगस्त 2023 तक बंद रहेगी।
जो न्यूज पेपर एवं मैगजीन्स रजिस्टर्ड हैं, उन पार्सलों को भेजने में कोई रोक नहीं है। पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म्स पार्सल पैकेजेज/पैकिंग से मुक्त रहेंगे। सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए (Second Class, Luggage cum Guard Brake Van) SLR, AGC और VPS सहित अंदर और बाहर दोनों तरफ के ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई है। हालांकि यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते हैं, उसपर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गयी है।