Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पुरानी वस्तु का नहीं कोई मुकाबला : विधायक

– खुंजा में जनता क्लिनिक का किया लोकार्पण

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणानुसार शुक्रवार को जंक्शन शहर के वार्ड तीन, नई खुंजा में जनता क्लिनिक का लोकार्पण हुआ। हनुमानगढ़ तहसील में यह दूसरा जनता क्लीनिक खुला है। इससे पहले टाउन शहर में जनता क्लिनिक संचालित है। इसका लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला अहिंसा बोर्ड के सहसंयोजक व पार्षद तरुण विजय, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पार्षद मोहन लाल बड़सीवाल, गुरदीप सिंह चहल, अब्दुल हाफिज, श्याम सुंदर झंवर, मोहम्मद मुस्ताक जोइया, बीसूका सदस्य मनोज बड़सीवाल, सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर आदि ने शिरकत की। इस जनता क्लिनिक के खुलने से खुंजा क्षेत्र के चार वार्डांे के वाशिंदों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। हर तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। इस क्लिनिक पर बीपी, शुगर सहित 15 तरह की जांचें होंगी। जनता क्लिनिक में एनजीओ के माध्यम से 7 कर्मचारियों का स्टाफ लगाया गया है। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश वासियों का स्वास्थ्य अच्छा हो। इसके लिए उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2019 में प्रदेश में 150 जनता क्लीनिक खोलने की घोषणा की थी। जनता क्लिनिक खुलने से घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिलने से खुंजा क्षेत्र के वाशिंदों को बड़ा फायदा होगा। कैनाल कॉलोनी व राजकीय जिला चिकित्सालय पर भार कम होगा। विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के कई दावेदार होने के मुद्दे पर विधायक चौधरी ने ‘नए नौ दिन, पुराने सौ दिन’ कहावत दोहराते हुए कहा कि पुरानी चीज का कोई मुकाबला है। जिस तरह से पुरानी चीजों के इस्तेमाल से उनकी परख अच्छी तरह से हो जाती है उसी प्रकार जनता इस बार भी पहले की भांति प्रेम भाव रखते हुए अपना मत दे। कार्यक्रम के दौरान सुखराम बागड़ी ने विधायक का ध्यान सहकारी स्पिनिंग मिल की तरफ आकर्षित करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक समय नहीं है। कुछ दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी। मिल भवन की मरम्मत का कार्य होते-होते कम से कम एक साल बीत जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि विदेशों से काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा करवाए जाएंगे। लेकिन अब उसी केन्द्र सरकार का गृहमंत्री यह कह रहा है कि वह चुनावी जुमला था। इसलिए सरकार से बजट स्वीकृत करवा मिल को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि भाजपा की तरह कांग्रेस से भी लोगों का विश्वास नहीं उठे। इसके जवाब में विधायक चौधरी विनोद कुमार का कहना था कि यह काम एक मिनट में होने वाला नहीं। प्रदेश के मुखिया की ओर से घोषणा करना छोटी बात नहीं। सीएम ने जितनी भी बातें कही हैं वह धरातल पर आई हैं। यह घोषणा भी धरातल पर लागू और स्पिनिंग मिल भी चालू होगी। कार्यक्रम के बाद खुंजा के नागरिकों ने राजकीय विद्यालय की चारदीवारी की मांग का ज्ञापन नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल को सौंपा तो सभापति का कहना था कि इसका कोई फायदा नहीं। क्योंकि आसपास के लोग चारदीवारी तोड़कर र्इंटें उठाकर ले जाते हैं। मोहल्लेवासियों ने भविष्य में इस तरह की शिकायत न मिलने की बात सभापति को कही। इस पर सभापति का कहना था कि पहले ऐसे लोगों पर रोक लगाई जाए, फिर चारदीवारी निर्माण के लिए सोचेंगे। इस मौके पर भूरासिंह, अर्जुन सिंह, रामनिवास, सतपाल दामड़ी, देवीलाल वर्मा, थानासिंह, कृष्ण, रामलाल, चन्द्रपाल, राजेन्द्र बड़सीवाल, रणजीत इन्सां, मामराज, संतराम, के राज पेंटर, द्वारका राम, सोनू सेतिया, मनीष, शिवराज सिंह, गगन गिल, करण नायक, सौरभ, गुरविंद्र सिंह, सुलोचना, विनोद खीचड़, एएनएम अमृता, वीना, रामकुमारी, इंदु, कौशल्या, मीरा, सन्नी ग्रोवर, जितेंद्र राठौड़ आदि मौजूद रहे।