Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पेयजल डिग्गियों की सफाई नहीं होने से रोष

श्रीकरणपुर(सीमा सन्देश)। जलदाय विभाग में पानी के भंडारण हेतु 4 डिग्गियां हैं जो गंदगी व मलबे से पूरी तरह से सटी पड़ी हैं। मिट्टी-कचरा व अन्य मलबे को 3 डिग्गियों में नाममात्र पानी होने के कारण साफ देखा जा सकता है। प्रत्येक डिग्गी में 5-7 फुट तक मलबा पड़ा है। जिस कारण अपनी भंडारण क्षमता अनुसार ये पानी नहीं ले रही। नहरबंदी के कारण इन दिनों 3 डिग्गियों में पानी न होने व इनमें गंदगी के कारण नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों को यह पता तक नहीं है कि इन डिग्गियों की साफ-सफाई कब की गई थी। धरना स्थल पर यह बात सामने आई कि वर्ष 1980 में जब यहां तीन ही डिग्गियां थी तब इनकी साफ-सफाई कराई गई थी। गंदगी के कारण यह पानी पीने लायक नहीं है, क्योंकि एक तो पहले से ही नहरों के अंदर पंजाब क्षेत्र से केमिकल युक्त पानी आ रहा है और फिर यहां अधिकारियों की नादानी के चलते दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। अनेक बार आग्रह करने के बावजूद डिग्गियों की सफाई नहीं होने पर क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की व संकेतिक धरना लगाया धरना स्थल से ही विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश अरोड़ा से बात कर चेताया कि अगर आगामी दो दिनों में डिग्गियों के सफाई कार्य को शुरू नहीं करवाया तो सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में रमेश छाबड़ा, पार्षद बलकरण सिंह, भाजपा जिलाधिकारी राजन तनेजा, पूर्व पार्षद बब्बी मुंजाल, राजेन्द्र भादू, हरजीत गिल, अशोक वापस, रविन्द्र कुक्कू, जसवंत सिंह जस्सा, मनोज पपनेजा, राजेंद्र मंगा, नील अरोड़ा आदि उपस्थित थे। उधर, कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य दुल्लाराम इंदलिया ने भी इन डिग्गियों की साफ-सफाई के लिए कई बार मांग उठाते हुए ज्ञापन सौंपे व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर से भी आग्रह किया कि इन डिग्गियों की सफाई करवाई जाए।