नई दिल्ली। खेती-किसानी को अक्सर लोग घाटे का प्रोफेशन मानते हैं. हालांकि, इस वहम को प्रगतिशील किसानों ने कई बार दूर किया है. हरियाणा के हिसार के रहने वाले प्रगतिशील किसान कुलदीप बूरा फलों और सब्जियों से कमाई के मामले में एमबीएस डिग्रीधारक यानी डॉक्टरों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. खेती करके वह सालाना 25 से 30 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.
22 महिलाओं को दे रहे हैं रोजगार
किसान कुलदीप बूरा ने पहले 1 एकड़ में खेती की शुरूआत की थी. अब वह कुल 16 एकड़ में फल और सब्जियों की खेती कर रहे हैं. अपनी खेती-किसानी से वह कुल 22 महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं. 150 से अधिक किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने का गुण भी सिखा चुके हैं.
खेती से पहले बिजली फिटिंग व रिपेयरिंग का करते थे काम
कुलदीप पहले गांव में घरों में बिजली फिटिंग व रिपेयरिंग का काम करता थे. इस काम में उन्हें अच्छी आमदनी नहीं होती थी. लोग बिना पैसे दिए काम करवा लेते थे. ऐसे में घर का खर्च चलाना मुश्किल था. 2012 में खेती करने का फैसला किया.सबसे पहले एक एकड़ में खीरे, तरबूज, खरबूजे की खेती की शुरूआत की. मुनाफा हुआ तो वह 16 एकड़ में खेती करने लगे.
हरियाण सरकार से मिली मदद
कुलदीप बताते हैं कि 2014 में उन्होंने नेट हाउस से खेती करनी शुरू की. इसके लिए हरियाणा सरकार से सब्सिडी मिली. इससे फल और सब्जियों की उपज और बढ़ गई. उन्होंने खेत में सोलर बिजली प्लांट लगाया हुआ . इससे उन्हें पर्याप्त बिजली मिल जाती है. वह रोजाना 70 क्विंटल माल मंडियों में सप्लाई करते हैं.
फल और सब्जियों की खेती में बंपर मुनाफा
कुलदीप बूरा ने बताया कि अगर किसान पारंपरिक खेती के साथ सब्जी-फल की खेती करे तो उसे काफी लाभ मिल सकता है. उन्होंने जब खेती शुरू की थी तो लोग इसे घाटे का काम मानते हैं. अब बड़ी संख्या में किसान खेती के गुण सीखने आते हैं.