ग्रेटर नोएडा (वार्ता). विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी और दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी चौधरी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सोमवार को महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
आज यहां ग्रेटर नोएडा के जीबीयू इंडोर स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करते हुए मंजू रानी ने गुड्डी के खिलाफ अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 48 किग्रा वर्ग में 5-0 से जीत हासिल की। मंजू रानी का क्वार्टर फाइनल में संजना से मुकाबला होगा।
वहीं 57 किग्रा वर्ग में साक्षी चौधरी ने 16वें राउंड में रेफा मोहिद को हराया। क्वार्टर फाइनल में साक्षी चौधरी चंडीगढ़ की आरती मेहरा से भिड़ेंगी।
इसके साथ ही 63 किग्रा वर्ग में शशि चोपड़ा ने क्वार्टर फाइनल में आरती दरियाल पर जीत दर्ज की। शशि ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सोनू से होगा।
इस बीच, एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंकुशिता बोरो ने 66 किग्रा वर्ग में वनलालहरियातपुई खिलाफ 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से मुकाबला जीत लिया। अंकुशिता बोरो क्वार्टर फाइनल में अंजलि तुशीर से भिड़ेंगी।