Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धनपत माली ने शुक्रवार को जंक्शन स्थित राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। सचिव धनपत माली ने राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह की कार्य प्रणाली, संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों तथा पत्रावलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर शिशु गृह में 2, देखभाल योग्य 1 तथा 10 विधि से संघर्षरत बालक निवासरत पाए गए। बालकों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिए खेल आदि की व्यवस्थाओं और उन्हें मिलने वाले खाने आदि की गुणवत्ता की भी जानकारी ली गई। विधि से संघर्षरत बालकों को उनके अधिकारों और उनके हितार्थ बने कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।