हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव अमरपुरा थेहड़ी के पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित महंगाई राहत कैम्प का विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता सोलंकी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने अवलोकन किया। उन्होंने महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सिंह, जिला परिषद सदस्य व पीसीसी सचिव मनीष गोदारा, ग्राम पंचायत सरपंच रोहित स्वामी, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश चौहान भी मौजूद रहे। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि सरकार वंचित और गरीब तबके के कल्याण व उत्थान के लिए बहुत संवेदनशील है। सरकार बिजली का बिल जीरो कर, अन्नपूर्णा योजना में घर-घर राशन पहुंचाकर, किसानों को बिजली मुफ्त देकर, पशुओं का बीमा कर लोगों को सम्बल प्रदान कर रही है। जिला प्रमुख कविता सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोशिश है कि जिले का एक भी व्यक्ति इन कैम्पों में राहत पाने से वंचित नहीं रहे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी हरिराम, विनोद, पीओ विनोद त्यागी, उर्मिला देवी, ग्राम विकास अधिकारी नंदकिशोर, शिवांगी शर्मा, कृष्ण स्वामी, राजेश पुरी, गिरदावर गुलजार अहमद, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला, दीपक पारीक, जगपाल सिंह, महावीर स्वामी आदि मौजूद थे।