एक किसान समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा 25 क्विंटल उपज हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जिले में सरसों और चना की सरकारी खरीद शनिवार से शुरू होगी। इसके लिए पंजीयन प्रक्रिया 20 मार्च से प्रारंभ है। किसान समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए ईमित्र, ग्राम सेवा सहकारी समिति और क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में आॅन लाइन पंजीयन करवा सकेंगे। गिरदावरी, पी-35 फार्म और जन आधार कार्ड के आधार पर ही पंजीयन होगा। एक किसान 25 क्विंटल उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा। सरकार ने इस बार सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है। जिले में अबकी बार संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़ टाउन, हनुमानगढ़ जंक्शन, पीलीबंगा, गोलूवाला, रावतसर, पल्लू, नोहर व भादरा में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से सरसों-चना की सरकारी खरीद की जाएगी। सरकारी खरीद के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड प्रबंधक बृजलाल जांगू ने बताया कि राजफैड के निर्देशानुसार सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शनिवार से शुरू होगी। चना-सरसों की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद को लेकर 20 मार्च से आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा है। किसान आवश्यक दस्तावेज के साथ ई-मित्रा, ग्राम सेवा सहकारी समिति, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के जरिए आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड, पटवारी की ओर से जारी गिरदावरी की मूल प्रति तथा किराए की भूमि/बटाईदार अनुबंध भूमि के लिए भूमि मालिक का जन आधार एवं रेंट एग्रीमेंट की प्रति तथा बैंक पासबुक की प्रति आवश्यक दस्तावेज हैं। दर्ज करवाए जाने वाले मोबाइल नम्बर पर राजफैड की ओर से संदेश भेजा जाएगा कि किस दिन उसकी फसल की खरीद होगी। मैसेज में दी गई दिनांक से दस दिन के भीतर कभी भी किसान अपनी फसल धानमंडी में लाकर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि आठ प्रतिशत नमी का नियम रखा गया है। इसलिए किसान अपनी फसल सूखाकर लाए। प्रति किसान से सरकार 25-25 क्विंटल सरसों-चना फसल की खरीद करेगी। पिछले साल की भांति अन्य मापदंड लागू होंगे। चना-सरसों की खरीद के लिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी मंडियों में सभी क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर बारदाना का पर्याप्त स्टॉक है। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम तक टाउन क्रय-विक्रय सहकारी समिति में केवल पांच-सात रजिस्ट्रेशन हुए थे। कम रजिस्ट्रेशन का कारण सॉफ्टवेयर का न खुलना है। गुरुवार शाम से ही खसरा गिरदावरी निकलनी शुरू हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि अब अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन होंगे। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के चलते टाउन व जंक्शन धानमंडी में दो शैड मंडी समिति की ओर से निर्धारित कर दिए गए हैं। इन शैडों में यह सूचना भी लगा दी गई है कि यह दोनों शैड सरसों-चना की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के लिए आरक्षित हैं। मंडी समिति ने भी व्यापारियों को पाबंद कर दिया है कि इन दोनों शैडों के नीचे किसान का माल ढेरी नहीं करवाया जाएगा।