Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आर्मी के ट्रक से भिड़ी कार, पति-पत्नी की मौत

  • कार चालक व बच्ची गंभीर घायल, कार सवार चारों जने हरियाणा के चौटाला निवासी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन में अबोहर बाइपास रोड पर रीको के पास आर्मी के ट्रक व कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि कार चालक व एक बच्ची गंभीर घायल हो गई। मृतक व घायल हरियाणा की डबवाली तहसील के गांव चौटाला निवासी हैं। कार में पति-पत्नी व बेटी के अलावा कार चालक सवार था। हादसे में कार चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे की सीट पर बैठी महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण मोड पर आर्मी के ट्रक की ओर से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करना बताया जा रहा है। जंक्शन पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11-11.15 बजे सूचना मिली कि श्रीगंगानगर-अबोहर बाइपास पर जोड़कियां रेलवे फाटक के नजदीक आर्मी ट्रक व कार की भिड़ंत हुई है। सूचना पर वे स्टाफ के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक कार नम्बर एचआर 17 ए 6393 में सवार चालक, महिला और बच्ची को बाहर निकाला जा चुका था। कार चालक की साथ वाली सीट पर बैठे शीशपाल (35) पुत्र मनीराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कार में फंसे शीशपाल के शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में भिजवाया। एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाते समय तीन घायलों में से महिला मंजू (32) पत्नी शीशपाल की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार घायल मनीषा (13) पुत्री शीशपाल और कार चालक सुभाष (35) पुत्र रामकुमार मेघवाल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। मृतक शीशपाल के भाई प्रकाश की रिपोर्ट पर आर्मी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार आर्मी का ट्रक मोड पर ओवरटेक कर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। आर्मी की बटालियन बीकानेर से जालंधर शिफ्ट हो रही थी। उधर, हादसे के बाद पुलिस की ओर से दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्थित कराया गया।