Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

खाजूवाला : पानी की किल्लत को लेकर फोड़ी मटकियां, कुर्सी पर रखी चूड़ियां

खाजूवाला। पानी की किल्लत से परेशान नागरिकों ने जलदाय विभाग कार्यालय के आगे मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। इसके अलावा कार्यालय में अधिकारी नहीं मिलने पर खाली कुर्सी पर ज्ञापन को चिपकाया और टेबल पर चूडिय़ां रखी। जगसीर सिंह ने बताया कि गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। इसी परेशानी को लेकर अधिकारी से मिलने पहुंचे जहां नाराज ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या काफी समय से है। कहीं दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है तो कहीं-कहीं तो 10-10 दिनों से पेयजल सप्लाई हो रहा है। लोग महंगे दामों पर पानी के टैंकर मंगवा रहे है। कोरोना से पहले की आर्थिक परेशानी हे। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे इससे लोगों को आक्रोश और बढ़ गया। इस कारण लोगों नें अधिकारी की कुर्सी पर ही ज्ञापन चिपका दिया और टेबल पर चूडिय़ां रख दी। पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा ने बताया कि वार्ड नम्बर 1, 3, 5, 7, 8, 19, 20, 22 वार्डों में भोपा बस्ती, दशमेश कॉलोनी आदि स्थानों में पाइप लाइन नहीं है। अगर है तो वो जर्जर हो चुकी है, ब्लॉक हो चुकी है, नई पाइप लाइप डालनी है। कुछ वार्डों में पाइप लाइन होते हुए भी आधे घरों में पानी जाता है और आधे घरों में पानी नहीं पहुंचता है। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *