कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने गैर कृषि कार्यांे से मुक्त रखने की मांग की है। इस संबंध में कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने सोमवार को कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त संबंधित समिति के बैनर तले जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग को ज्ञापन सौंपा। कृषि पर्यवेक्षकों ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से पिछले दो वर्षों से किसान हित में कृषि के लिए अलग से बजट पेश किए जाने के कारण तथा कृषि विभाग की सभी योजनाएं राज किसान पोर्टल पर आॅनलाइन संचालित होने के कारण कृषि विभाग के पास कार्यभार में बढ़ोतरी हुई है। कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। छुट्टी के दिन भी कृषि पर्यवेक्षक कार्य कर रहे हैं। राजकिसान हित के माध्यम से विभाग की आॅनलाइन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्मिकों की बीएलओ में भी ड्यूटी लगी हुई है। अब ई-ग्राम का अतिरिक्त भार सौंप दिया गया है। इससे बजट घोषणा से सम्बन्धित व विभागीय कार्य प्रभावित होना या देरी से होना स्वाभाविक है। इस कारण विभाग की प्रगति प्रभावित होगी। उन्होंने मांग की कि कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों को गैर विभागीय कार्यांे से मुक्त रखा जाए ताकि विभागीय कार्य समय पर पूर्ण कर लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित की जा सके। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रणधीर मूंड, दीपक पूनिया, रामलाल गोदारा, कैलाश, नवनीत सेतिया, ललित चौधरी, नवीन यादव, अजय खद्दा, मोहन लाल, अजय सिंह आदि मौजूद थे।