संगरिया(सीमा सन्देश)। नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के दुसरे दिन मंगलवार को 9 पार्षदों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किये। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रमेश देव ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन वार्ड सं 20 से पार्षद स्वर्ण सिंह संगर ने निर्दलीय, वार्ड सं 12 से पार्षद सुमन कंदोई ने कांग्रेस व निर्दलीय, वार्ड सं 17 से पार्षद हंसराज वर्मा ने निर्दलीय एवं कांग्रेस, वार्ड सं 15 से पार्षद पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमराज गोदारा ने निर्दलीय, वार्ड सं 31 से पार्षद पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल ने निर्दलीय, वार्ड सं 27 से पार्षद अनिल भोबिया ने कांग्रेस एवं निर्दलीय,वार्ड सं 8 से पार्षद सुखवीर सिंह सिद्धू ने कांग्रेस व निर्दलीय, सुखराज सिंह सलवारा ने निर्दलीय, वार्ड सं 22 से पार्षद लखनपाल करवा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 बुधवार फ रवरी को तथा नाम वापसी 4 फ रवरी को अपरान्ह? 3 बजे तक होगी। नामांकन प्र?िकया के दौरान चुनाव शाखा प्रभारी बलवीर सिंह, सुभाष सहारण, सुभाष बिश्नोई, सतीश गुम्बर ,भूप सिंह सुथार, महेंद्र सिंह, भरत सांवरिया ,मुकेश कश्यप मौजूद रहे।
इस तरह चली प्रक्रिया -सबसे पहले आज सुबह 11 बजे पार्षद स्वर्ण संगर ने पार्षद एडवोकेट प्रिंस मिढा के साथ आकर निर्दलीय के तौर पर नामाकंन दाखिल किया । इसके करीब 40 मिनट बाद सुमन कंदोई कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया। करीब दस मिनट बाद पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमराज गोदारा ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा भरा । दोपहर 12बजे हंंसराज वर्मा ने राजेश डोडा व सूर्यपाल वर्मा के साथ कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। करीब 12.30 बजे पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप बेनीवाल , विधायक गुरदीप शाहपीनी, हरदीप सिंह शाहपीनी ,राजेन्द्र खीचड , चरणदास गर्ग ,बलकरण मान ,श्यामलाल मितल के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामकंन दाखिल करने आये। इसके कुछ अंतराल मे अनिल भोबिया अपनी पत्नी पार्षद सरोज भोबिया व पिता चन्द्रपाल भोबिया के साथ आकर कांगेस व निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया। करीब एक बजे सुखवीर सिंह सिद्धू ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अनीता करवा के साथ आकर पर्चा भरा। इसके कुछ क्षण बाद सुखराज सिंह सलवारा ने पार्षद विजेन्द्र कस्वां व कुनना देवी के साथ आकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामाकंन दाखिल किया । इसमे खास बात है कि इस बार सुखराज सिंह सलवारा नगरपालिका मंडल मे निर्वाचित पार्षद नहीं है, वे वार्ड सं 35 से इस बार चुनाव हार गये थे। राज्य सरकार द्वारा नियमो मे किये गये परिवर्तन के तहत किसी एक निर्वाचित पार्षद के प्रस्तावक के रूप में साथ लाकर उन्होंने अपना नामाकंन भरा। ये एक ऐतहासिक क्षण था। समय समाप्ति से कुछ समय पहले सुमन कंदोई ने निर्दलीय ,सुखबीर सिद्वू ने निर्दलीय व लखन करवा ने अपनी माता पार्षद सुशीला करवा के साथ आकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आकर पर्चा भरा।
सुखबीर सिद्वू को मिली कांग्रेस की टिकट -आज के दिन सबसे अधिक इंतजार लोगों को कांग्रेस की टिकट का था दोपहर सवा एक बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जसविन्द्र वांदर व भाकरावाली सरपंच महेन्द्र भाकर ने एसडीएम को कांगे्रस की टिकट का सिम्बल सौंपा। इसमे वार्ड सं 8 से कांग्रेस की टिकट पर जीते सुखबीर सिद्वू का नाम था। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके पास पार्टी के जीते हुये 7 प्रत्याशियों के अलावा कई अन्य निर्दलीयों का संख्या बल है। इसलिये पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है।
सबसे अधिक उम्मीदवार -इस बार पालिकाध्यक्ष पद के लिये सबसे अधिक नौ पार्षदों ने अपना नामकंन भरा। वही 2015 में नत्थूराम सोनी निर्विरोध चुने गये थे तथा 2010 मे प्रदीप बेनीवाल प्रत्यक्ष चुनाव के माध्यम से पालिकाध्यक्ष निर्वाचित हुये थे। इससे पहले भी इतनी बड़ी तादाद मे कभी नामाकंन नहीं भरे गये।
पार्षदों को दिये प्रमाण पत्र- इस नामाकंन प्रक्रिया के बीच एसडीएम रमेशदेव ने पार्षद सपना धानका व खेमचंद को निर्वाचन प्रमात्र प्रदान किये,वे कांग्रेस प्रत्याशी सुखवीर सिद्वू व पार्षद नेमीचंद के साथ प्रमाणपत्र लेने पालिका कार्यालय मे आये।
