
28 करोड़ रुपए तक के ऋण वितरित
पीएनबी ने किया कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजनहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पंजाब नेशनल बैंक की जंक्शन धान मंडी शाखा में शनिवार को कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य कृषि प्रसार संबंधी, स्वयं सहायता समूह और आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं और ऋण योजनाओं की जानकारी देना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रदीप यादव ने की। इस मेले के माध्यम से स्वयं सहायता समूह, कृषि संबंधी विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के तहत 28 करोड़ रुपए तक के ऋण वितरित किए गए। मेले में एक ही छत के नीचे वित्तीय समाधान प्रदान किए गए, जिससे किसानों को विशेष लाभ मिला। मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, किसानों, आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही, कई स्टॉल्स भी लगाई गर्इं, जिनमें बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन और ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। पीएनबी के उप मंडल प्रमुख दीपक बंसल ने ...