इमरजेंसी हैं तो घबराए नहीं ! 112 नम्बर डायल करो और जल्द सहायता पाओ, राजस्थान पुलिस का नया सिस्टम
जयपुर : राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर राजस्थान पुलिस अब जल्द ही एक नवाचार करने जा रही है। जिसके तहत राजस्थान के शहरों में भी अब देश के अन्य महानगरों के जैसे आपातकालीन हालत में तत्काल सहायता उपलब्ध करवाने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है। इसके तहत संकट की स्थिति पर 112 नंबर डायल करते ही पीड़ित को पुलिस की तत्काल सहायता मिलेगी। इसको लेकर राजस्थान पुलिस को विश्वास है कि इसके बाद अपराध में काफी हद तक रोक लगेगी।अत्याधुनिक संसाधनों से लैस वाहन से पुलिसकर्मी पहुंचेंगे मौके परराजस्थान पुलिस की ओर से आपातकालीन सहयोग के लिए डायल 112 नंबर शुरू किया जा रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस से तत्काल मदद प्राप्त कर सकेगा। इस दौरान संकट में फंसे हुए व्यक्ति को कुछ ही पलों में पुलिस की सहायता मिल सकेगी। इस नंबर पर जानकारी देने के बाद अत्याधुनिक संसाधनों...









