खड़ी फसलें मुरझाने लगीं
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश)इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं भाखड़ा सिस्टम में सिंचाई पानी की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर के विधायक किसानों की मांग के समर्थन में आगे आए हैं। गुरुवार को दोनों जिलों के चार विधायकों के शिष्टमण्डल ने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व पार्टी के दोनों जिलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में सिंचाई विभाग उत्तर जोन हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमण्डल ने बताया कि गत दिनों पंजाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 433 पर डैमेज हुई लाइनिंग की वजह से इंदिरा गांधी नहर के साथ-साथ भाखड़ा नहर सिंचाई परियोजना की समस्त वितरिकाओं में सिंचाई पानी की भारी कमी आ गई है। इससे दोनों नहरी परियोजनाओं के किसानों की मौजूदा रबी सीजन की गेहूं, चना, जौ, सरसों की फसल के साथ पशुओं के हरे-चारे पर सिंचाई पानी का घोर संकट पैदा हो गया है। इस सम...









