महल्ला में गतका के जौहर दिखाएगी गुरु की निहंग सिंह फौज
तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला 8, 9 व 10 सितम्बर कोहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखासिंह बाबा महताब सिंह में 8, 9 व 10 सितम्बर को शहीदी जोड़ मेले के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में शनिवार को गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में हुई प्रेस वार्ता में बाबा जोगासिंह ने बताया कि बुड्ढा दल मुखी पंथ रत्न जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह के पावन सानिध्य में सालाना शहीदी जोड़ मेला श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रारंभ होंगे। 10 सितम्बर को सुबह दस बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चल रहे 101 लड़ीवार अखण्ड पाठ साहिब का भोग होगा। श्री अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद 10 सितम्बर को नीलांबरी निशान साहिबान के सहयोग से सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह की अगुवाई में महल्ला निकलेगा। गुरु की निहंग सिंह फौज पुर...









