Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विराट कोहली ने मोहाली में नहीं ठोका है शतक, क्या खत्म होगा इंतजार?, पोंटिंग के रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी

नई दिल्ली

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाला ये मैच विराट कोहली और उनके फैंस के लिए काफी यादगार और भावुक होने वाला है। कोहली के 100वें टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति भी मिल गई है। इस मैच में अगर कोहली शतक जड़ते हैं, तो वह मोहाली में पहली बार शतक जड़ेंगे और 100वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। 

धोनी और पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कोहली के पास इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा और महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। विराट कोहली ने इस मैदान पर तीन मैचों में कुल 199 रन बनाए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 67 रन रहा है। पुजारा के नाम यहां पर तीन मैचों में 213 रन हैं, जबकि पूर्व कप्तान धोनी के नाम 5 मैचों में 243 रन है। कोहली इस मैच में अगर 44 रन भी बना लेते हैं, तो वह इस स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आठवें भारतीय बन जाएंगे।