Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

स्पेन मास्टर्स : किदांबी दूसरे चरण में, सात्विक-चिराग बाहर

मैड्रिड (वार्ता). भारत के अनुभवी शटलर किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को स्पेन मास्टर्स सुपर 300 इवेंट के पहले चरण में जीत दर्ज की, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर का मैच बीच में ही छोड़ने के बाद टूनार्मेंट से बाहर होना पड़ा।
किदांबी ने एक घंटे पांच मिनट चले रोमांचक पुरुष एकल मुकाबले में थाईलैंड के सिथिकॉम थमासिन को 21-11, 25-27, 23-21 से मात दी। यह थमासिन के खिलाफ चार मैचों में किदांबी की चौथी जीत है। दूसरे चरण में किदांबी का सामना हमवतन साई प्रणीत या चेक गणराज्य के जैन लॉडा से होगा।
पिछले हफ्ते स्विस ओपन जीतने वाली सात्विक-चिराग की जोड़ी जापान के अयातो एंडो और युता ताकेई के खिलाफ 9-11 से पीछे थी जब उन्होंने मैच छोड़ने का फैसला किया। इस जोड़ी के टूनार्मेंट से बाहर होने के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि सात्विक कोर्ट छोड़ने से पहले अपना बायां पैर मैच अधिकारियों को दिखाते हुए नजर आये थे।
गौरतलब है कि सात्विक को जनवरी में ग्रोइन इंजरी हुई थी जिसकी वजह से इस जोड़ी को घरेलू सरजमीन पर आयोजित इंडिया ओपन 750 टूनार्मेंट से बाहर होना पड़ा था।
इसी बीच, भारत की आकर्षी कश्यप ने महिला एकल के पहले चरण में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कनाडा की मिशेल ली को हराया। कनाडा की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पहला गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन आकर्षी ने अगले दो गेम 21-15, 21-18 से जीतकर दूसरे चरण में कदम रखा।
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी को हालांकि महिला युगल के पहले चरण में हार का सामना करना पड़ा। जापान की रेन मियाउरा और अयाको सकुरामोटो से ने त्रिशा-गायत्री को 39 मिनट में 21-18, 21-16 से मात दी।