Sunday, October 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

महंगाई से मिलेगी राहत, सरकार ओपन मार्केट में बेचेगी लाखों टन गेहूं-चावल

नई दिल्ली। गेहूं और चावल के दामों में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिली सकती है। सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, ह्यह्यहाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तीव्र वृद्धि हुई है…सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन गेहूं खुला बाजार बिक्री योजना के तहत बेचने का निर्णय किया है।” उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 15 लाख टन गेहूं और पांच लाख टन चावल की बिक्री के अलावा है। चोपड़ा ने कहा कि अबतक सात लाख टन गेहूं ओएमएसएस के तहत ई-नीलामी के जरिए बेचा गया है। चावल की बिक्री बहुत कम रही है।