पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था, पिछले साल कितनी थी विकास दर?
नई दिल्ली। सरकार ने गुरूवार को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के आंकड़े जारी कर दिये हैं। अप्रैल से जून के बीच पहली तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ी है। भारत के लिए ये आंकड़े इसलिए भी महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि दुनिया की किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में यह सबसे तेज वृद्धि दर है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह 13.1 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी। इसके साथ ही भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला देश बना हुआ है। चीन की जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही। जीडीपी से आशय देश में निश्चित अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से है।एनएसओ के आंकड़...









