बेटी को विदेश भेजने के नाम पर परिजनों ने हड़प लिए 16 लाख रुपए व जेवरात
शादी करने से भी किया इन्कार, युवक ने मंगेतर व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमाहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सगाई के बाद युवती को विदेश भेजने के नाम पर लड़के वालों से 16 लाख से अधिक रुपए लेकर शादी करने से इन्कार करने व रुपए-जेवरात वापस लौटाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एक युवक ने अपनी मंगेतर व उसके परिजनों के खिलाफ ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार हरजिन्द्र सिंह (22) पुत्र रणवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 25, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका रिश्ता गगनदीप कौर पुत्री गुरमेल सिंह जटसिख निवासी वार्ड 12, भोलेवाला, 7 एचडीपी तहसील पीलीबंगा के साथ हुआ था। 28 मई 2023 को गोलूवाला में शगन की रस्म अदा की गई। उन्होंने शगन में दो तौले सोने व 17 तौले चांदी के गहने दिए। शगन में गगनदीप कौर का पिता गुरमेल सिंह पुत्र वीरसिंह, दादा वीरसिंह, हरप्...









