यातायात नियमों की पालना से बचा सकते हैं अपना-दूसरों का जीवन
यातायात नियमों की पालना की दिलाई शपथहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन के राष्ट्रीय शिशु शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यातायात नियम हमारे जीवन को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए हैं। यातायात के नियमों की पालना करने से हम अपना व दूसरों का कीमती जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष में हो रही मृत्यु दर में सबसे ज्यादा मौतें सड़क हादसों में होती हैं। यातायात प्रभारी ने कहा कि जब कभी भी कोई हादसा होता है तो गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की तुरंत मदद कीजिए न कि उसकी वीडियो बनाएं या फोटो खिंचे। अगर उनके माता-पिता, भाई या अन्य सदस्य दुपहिया वाहन पर जा रहे हैं तो उन्हें हेलमेट लगाने के लिए कहें। इसी प्रकार चौपहिया वाहन पर जा रहे...









